समाजसेवी संजय गोंड के माता जी की तेरहवीं में सैकड़ों लोग पहुंचे काशी

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अल्प समय मे अपनी छाप छोड़ने वाले संजय कुमार गौड़ के माता के तेरही कार्यक्रम मे बुधवार को सोनभद्र से सैकड़ों शुभचिंतक उनके आवास बनारस पहुंचे। बुधवार को बनारस स्थित उनके आवास पर तेरही का कार्यक्रम था, इस तेरही कार्यक्रम मे

समाजसेवी संजय कुमार गौड़ ने दुद्धी विधानसभा सहित सोनभद्र के लोगों को भी आमंत्रित किया था। दुद्धी क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले संजय कुमार गौड़ के माँ के निधन की शोक संदेश मिलते ही शुभचिंतकों ने सेलफोन पर संवेदना व्यक्त की और बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या मे पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि समाजसेवी संजय कुमार गौड़ समाजसेवा के साथ साथ बसपा पार्टी से भी

जुड़े है और म्योरपुर मे अपना स्थायी निवास भी बना लिया है। सोनभद्र जिले का निवासी बनते ही उन्होंने एक साल मे ही अपने आदिवासी समाज के साथ-साथ अन्य समाज मे भी एक अच्छी पकड़ बनाया हैं और गाँव;गांव जाकर गरीबों और असहायों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। खास तौर से दुद्धी विधानसभा क्षेत्र मे इतने अल्पतम समय में पहचान बनाने वाले समाजसेवी संजय कुमार गौड़ की मां के निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार उनके पैतृक आवास बनारस जाने वालों में अखिल भारतीय आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष फ़ौदार सिंह परस्ते, विगन राम गौड़, रामनाथ, हरिकिशुन, अनिल, द्वारिका, अशरफी, सुखई, रामसूरत, रामनारायण, रामबिचार, विमला, रामरती, रमाशंकर, विंढमगंज से राजेश रावत, सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र पासवान,गिरवर , मनिष मधेशिया, जितेंद्र कुमार, संतोष भुइया, पप्पू भुइया, प्रेम भुइया, मुन्नालाल पूर्व ग्राम प्रधान भगवान बीडीसी विगन गोड बीडीसी जवाहर पासवान बीडीसी ,नंदलाल उरांव ,मुन्ना उरांव ,सुनील उरांव ,सुनील भारती संजय भुइया दुद्धी विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Translate »