बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिंडारी में एक युवक ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडारी निवासी सुखदेव पुत्र रामकिशुन विश्वकर्मा 40 वर्ष बुधवार की सुबह गुलमोहर के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। सुबह ग्रामीणों ने मृतक को पेड़ से लटका देखा तो तत्काल उसके घर पर बताया । परिजन मौके पर पहुच पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधी के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सहदेव विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे भाई सुखदेव भोर में शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था। थोड़ी देर बाद गांव वालों से खबर मिली कि वह फांसी लगा लिया हैं। मेरे भाई का पत्नी उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal