बीजपुर/सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहां अंतर्गत आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास प्रथम बीजपुर में भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को विविध आयोजनों के बीच संपन्न हुआ।
भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा पुनर्वास प्रथम बीजपुर स्थित आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी में शनिवार 4 नवम्बर से सोमवार 6 नवम्बर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्र व पवन कुमार दुबे द्वारा बच्चों को स्काउट एवं गाइड के नियम, ध्वज वंदना, शिष्टाचार, सीटी संकेत,अनुशासन के साथ ही राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करते हुए उनको प्राकृतिक आपदा व संकट के समय संयम से काम लेना आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मान सिंह गोंड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुर व विशिष्ट अतिथि दीपनारायण सिंह जिला कार्यवाहक आर एस एस व संदीप गुप्ता जिला संयोजक बजरंग दल ने बच्चों द्वारा लगाए गए टेंट शिविर का निरीक्षण किया व सभी टोली लीडरों से प्रश्न पूछे तथा बच्चों द्वारा टेंट में बनाये गए लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर व वैज अलंकरण द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।इस दौरान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों तथा उनके द्वारा दिखाए गए करतबों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा किया तथा उन्होंने कहा कि आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है और इन बच्चों व विद्यालय के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह मेरे द्वारा किया जाएगा ताकि इसमें पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा मुख अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीजपुर प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता,अनिल त्रिपाठी,चंद्र कुमार सिंह,रामाज्ञा सिंह,डॉ राम प्रसाद गोंड़,श्रीराम यादव व क्षेत्र के पत्रकारगण विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।