
वाराणसी 7 नवम्बर , राहत आयुक्त कार्यालय उ प्र की ओर से आज त्रयंबकेश्वर मल्टीपर्पज हाल में मुख्यमंत्री के बाल तरणवीर कार्यक्रम की कार्यक्रम की कार्यशाला में प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपने रोचक जादू कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को नाव दुर्घटना और बाढ़ से बचाव के तरीके बताए ,
जादूगर राकेश ने तलवार गले के आरपार कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया , साथ ही जादू से सफेद पट्टी निकाल कर बताया कि नाव पर सफेद लाईन जरूर बनाए ये लें जब पानी में डूब जाए तो समझें नाव में सवारी ज्यादा है / खतरा है , इसी तरह जादूगर राकेश ने नाव को डूबने से बचाने के अनेक उपाय अपने जादू कार्यक्रम के जरिए बताए ।
उक्त कार्यक्रम में डी एम वाराणसी , ए डी एम वन्दिता श्रीवास्तव , राहत आयुक्त कार्यालय में परियोजना निदेशक अदिति के साथ ही वाराणसी मण्डल के अनेक अधिकारी गण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal