रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को आगामी पर्व दीपावली छठपूजा को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। दीपावली के दिन मोटकी पहाड़ी धरतीडॉड हनुमान मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर आयोजकों से विशेष चर्चा कर वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा के लिहाज से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मोटकी पहाड़ी हनुमान मंदिर पर मेले में पानी की समुचित ब्यवस्था, सीसी टीबी की निगरानी, फायर टेंडर, फस्ट एड की ब्यवस्था के अलावा रात में लाइट की समुचित ब्यवस्था, आदि खोया पाया केंद्र स्थापित करने का सुझाव दिया गया।प्रभारी निरीक्षक ने आयोजकों को निर्देश दिया कि शाम होने से पूर्व मेला समाप्ति की घोषणा मेला कमेटी द्वारा हर हाल में किया जाय जिससे रात होने से पूर्व लोग अपने घर लौट जाय।इस दौरान क्षेत्र में छठ पूजा के बाबत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए और जानकारी हासिल की। बैठक में इंस्पेक्टर क्राइम अजय बिक्रम यादव, उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव,अगस्त मुनि तिवारी,विष्णुकांत दुवे, श्यामनारायण सिंह,उत्कर्षधर द्विवेदी,ताराचंद गुर्जर,भूपेंद्र सिंह,अवनीश कुमार,ग्राम प्रधान केपी पाल, बद्रीनाथ, विनोद भारती मौजूद थे।