ब्लॉक स्तरीय खेल -कूद प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहा रंगोली

दुद्धी-सोनभद्र(राहुल जायसवाल)। शनिवार को ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान महिला शिक्षकों द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण केंद्र बना रहा। महिला शिक्षिकाओं द्वारा शानदार रंगोली के साथ -साथ ” मेरी माटी मेरा देश ” का स्लोगन लिखा हुआ हर कोई का ध्यान आकृष्ट कर रहा था।

राष्ट्रीय स्लोगन को देख अतिथियों ने भी उसी जगह एक साथ खड़े होकर निहारते और फोटो खिचवाते नजर आए। रंगोली बनाने वाली शिक्षिका वंदना कुशवाहा, मीरा यादव व संध्यालता ने बतायी कि खेल – कूद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों में सजवाट का अलग ही महत्व होता हैं जिसमें रंगोली सजावट भी एक कला हैं।हम सभा महिला शिक्षक रंगोली को लेकर हमेश नई नई प्रयोग करते रहते हैं। इस बार रंगोली के साथ साथ मेरी माटी मेरा देश का स्लोगन दिया गया जो काफ़ी सराहनीय रहा।

Translate »