
बीजपुर(सोनभद्र) अजीरेश्वर महादेव धाम पर श्रीराम कथा के दूसरे दिन श्रीराम नाम की अमृत वर्षा से सराबोर हुए श्रोतागण।कथा प्रेमियों से खचाखच भरे पंडाल में अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात कथा वाचिका प्राची देवी के मुखार विंदु से हनुमान जी की महिमा और भगवान श्रीरामजी मातासीता जी तथा भाई लक्ष्मण जी के प्रति आपस मे अगाध प्रेम की गाथा का विन्दुवार बखान सुन कथा श्रोताओं की चेतना जागृत हो गयी। राम नाम के महत्व और कथा वाचिका के मुखार विंदु से मार्मिक कथा का श्रवण कर भक्त निहाल हो गए। दूरदराज सहित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से सौकड़ों की संख्या में श्रीराम कथा सुनने आए भक्तों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शीश नवाएँ। इस दौरन कथा वाचिका प्राची जी ने कहा कि भगवान श्रीराम का नाम लेने मात्र से सारे दुख दूर हो जाते हैं कहा कि जहाँ रामनाम की कथा होती है वहाँ हनुमान जी स्यवं कथा का श्रवण करते हैं। अंत मे आरती के बाद प्रसाद ततपश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal