राहुल जायसवाल
दुद्धी(सोनभद्र)। कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के खंड चार में वर्ष 2015 से स्टोररूम की रख-रखाव की जिम्मेदारी निभा रहे श्रमिक को विगत दो वर्षो से श्रमिक मानदेय न मिलने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। जबकि संबंधित खंड को कुछ माह पूर्व सीसीएल के रूप में करीब दो करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर्ता मुन्ना दुबे पुत्र सूरज भान निवासी जिला चित्रकूट तैनाती स्थल खंड चार स्टोररूम अमवार ने जिलाधिकारी के नाम अपर

जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्ष 2015 में बाढ़ सागर परियोजना से ट्रांसफर आए अधिकारी के साथ कनहर सिंचाई परियोजना
अमवार के खंड चार में बने स्टोररूम की रखरखाव करोड़ो रुपए के सीमेंट, सरिया को निगरानी करता रहा। वही समय समय पर संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर सीमेंट,सरिया आदि वस्तुओ को ठेकेदारों को देकर बिल्टी व रजिस्टर मेंटेन करता रहा। इस दौरान नवंबर 2021 तक मानदेय के रूप में 9500 प्रति माह नगद भुगतान होता रहा लेकिन विगत दो वर्षो से मेरी ड्यूटी लगातार है लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा हैं जबकि सीसीएल की धनराशि समय समय पर मिलती रहती है वर्तमान में खंड चार को करीब दो करोड़ रुपए मिले है जबकि इस खंड में कोई कार्य नहीं हो रहा। अधिकारियों के द्वारा वर्क ऑर्डर बना कर धन की निकासी कर खर्च किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान दिवस में आए अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जांच के निर्देश दिए है। खंड चार के अधिशासी अभियंता सैयद मैनुद्दीन ने सेलफोन पर वार्ता के दौरान बताया कि सिंचाई विभाग के द्वारा संविदा पर नियुक्ति किसी कर्मी की नही होती श्रमिको की भुगतान ठेकेदार के माध्यम से समय समय पर होता रहता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal