पूजा पाठ कर सेवाकुंज आश्रम कारीडाड के आनंद जी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
दुद्धी-सोनभद(राहुल जायसवाल)। दुद्धी तहसील क्षेत्र के अतिदुरुह गाँव गोहड़ा मे बीती रात्रि रामलीला मंचन का उद्घाटन बड़े ही भव्य रूप से पूजा पाठ कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवाकुंज आश्रम चपकी के संगठन मंत्री आनंद जी द्वारा फीता काटकर मंचन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रभु श्री राम के इस रामलीला मंचन का उद्घाटन अतिदुरूह क्षेत्र में किया जा रहा है। जो बड़े ही हर्ष को खुशी की बात है, हम सभी को प्रभु

श्री राम चरित्र से प्रेरणा लेना चाहिए, कि कैसे उन्होंने रामराज स्थापित किया और हर रिश्तो की मर्यादा का निर्वहन कितने निष्ठा से किया ,एक पुत्र का धर्म पिता को लेकर क्या होता है ,यह प्रभु श्री राम ने बताया हैं कि उनकी एक आदेश पर 14 साल के लिए वह जंगल में तपस्या करने चले गए वही अपने छोटे अनुज भ्राता के लिए एक बड़े भाई की क्या कर्तव्य होना चाहिए यह भी बताया गया है। जिसे आप सब रामलीला मंचन के माध्यम से दिखाया जाएगा और बताया जाएगा सभी व्यक्ति को प्रभु श्री राम के चरित्र का अनुसरण अवश्य करना चाहिए। वही विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्रा ने मंच संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला देखने को तो है ही लेकिन रामलीला में हो रहे चलचित्र को आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान कामता प्रसाद, चंद्रप्रकाश कनौजिया, देवनारायण खरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मकसूद आलम उर्फ गोल्डन डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति, गेना घसीया, हिमांशु चौरसिया (महामंत्री) पवन खरवार, गुड्डू जौहरी सहित सम्मानितजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal