गुरमा-स़ोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार में महिला बंदियों ने करवा चौथ व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही पुरे दिन व्रत रहकर अपने अपने पतियों के लम्बी दिर्घायु के

लिए कामना किया। उक्त शुभवसर पर जेल प्रशासन की तरफ से महिला बंदियों को श्रृंगार एंव करवां चौथ व्रत के लिए सभी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी। पूरे दिन महिलाओं ने व्रत रह शकर रात को चांद का दीदार कर सभी

महिलाओं ने पुजा आराधना किया साथ ही अपने अपने पतियो की लम्बी दिर्घायु के लिये कामना किया। इसी के साथ जिला कारागार के सभी बंदी महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ करवां चौथ व्रत धूमधाम के साथ मनाया गया। उक्त अवसर जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव समेत कारागार के समस्त स्टाप उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal