राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर ने पुलिस के जवानों को दिलाई शपथ

रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भारत सरकार के प्रथम उपप्रधानमंत्री तथा देश के गृहमंत्री रह चुके लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज पांडेय ने पुलिस जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई तथा राष्ट्र की एकता खण्डता और सुरक्षा बनाएं रखने के लिए सत्य निष्ठा से राष्ट्र हित मे कार्य करने का जवानों ने हाथ उठा कर शपथ ग्रहण

किया।इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ चढ़ा उस महान आत्मा को नमन करते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के उच्च विचार वाले शिल्पकार थे उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत मे प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने एकता दिवस के अवसर पर डायल 112 के मुख्य आरक्षी दीपक चंद श्रीवास्तव के कंधे पर स्टार लगा कर उनको दरोगा बनाने की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Translate »