रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नक्सल गतिविधियों की टोह में रविवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडेय ने मय हमराह पुलिस जवानों के साथ छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे थाना क्षेत्र के घने जंगल इंजानी और धरतीडांड में काम्बिंग कर ग्रामीण चरवाहों और बच्चों के बीच बैठ कर नक्सल गतिविधियों का हालचाल जाना। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय की अगुवाई में पुलिस जवानों ने इंजानी और धरतीडाड़ के जंगलों में काम्बिंग की इस दौरान आस पास के चरवाहे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली कहा कि किसी से डरने की जरूरत नही हैं।अगर कोई परेशान करता हैं अथवा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो आप लोग फोन कर सूचना दे सकते हैं जिससे समय रहते होने वाली अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सके।प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने ग्रामीणों को समझते हुए अपना फोन नम्बर दिया और बताया कि मेरे क्षेत्र में किसी भी प्रकार कोई समस्या हो तो जानकारी दें सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। उन्हों ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में समझाते हुए लाभ लेने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जाना और उच्चाधिकारियों से त्वरित समाधान का भरोसा दिया।