सास-बहू-बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाल ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दिनेश यादव के नेतृत्व में सास बहू बेटा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें ग्राम प्रधान मुख्य अतिथि रहे दिनेश यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सचेत करना

कि इस पीरियड में चार जांच होता है जो आप सब समय-समय पर करते रहें अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था जिला हॉस्पिटल में हो गई है कहीं आपको जांच के लिए जाने की जरूरत नहीं है जो कि फ्री है कहीं आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। बेटा सास के बारे में बताया कि बेटे को भी अपनी पत्नी को इस पीरियड में ख्याल रखना चाहिए और

सास को भी इस परिस्थिति में हमेशा समय-समय पर अपनी बहू को सहयोग करें। एस एच ओ रोना यादव ने बताया कि इस पीरियड में भोजन और नाश्ता भरपेट ले दिन में दो बार नाश्ता और दो बार खाना अवश्य लें खानपान में कमी नहीं होना चाहिए तभी आपके बच्चे स्वस्थ होगें। इस मौके एनम कलावती देवी, आशा सुनीता देवी, बीना देवी, संगीता देवी, लीलावती देवी, लक्ष्मी देवी, मनी देवी, रेनू दयाल, आशा संगिनी शांति देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सविता देवी, कमला देवी, सविता देवी, कुंती देवी, ललिता देवी, ममता देवी, मानमती देवी मौजूद थी।

Translate »