
- भेंट की गई चांदी के सिक्कों की पोटली
सोनभद्र, भारतमाता की जयघोष और नगाड़ों के साथ एशियन पदक विजेता रामबाबू का अभिनंदन किया गया। शहीद उद्यान ट्रस्ट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि इस मिट्टी के लाल का अभिनंदन करते हुए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
परासी के उद्यान में आयोजित एक समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रामबबाबू को समाजसेवी राहुल श्रीवास्तव ने ग्यारह चांदी के सिक्कों की पोटली भेंट की । श्री श्रीवास्तव ने रामबाबू का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब वे ओलंपिक में पदक प्राप्त करेंगे तो उनकी तरफ से सोने की पोटली भेंट की जाएगी।
ट्रस्ट की तरफ से रामबाबू को पावन खिंड दौड़ का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया । पूर्व में रामबाबू के कोच रह चुके दिनेश जायसवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए रामबाबू को शुभकामनाएं अर्पित की। रामबाबू द्वारा अपनी भूमि की समस्या के लिए एक ज्ञापन भी प्रभारी मंत्री को सौंपा गया जिस पर उन्होंने सम्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal