विभिन्न समस्याओं को लेकर रसोइयों ने किया रामलीला मैदान में नारेंबाजी व प्रदर्शन

राहुल जायसवाल

बकाए मानदेय सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर निकली भड़ास ।

दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के रसोईयों ने शनिवार को दुद्धी क्रिकेट मैदान पर हुंकार भरी तथा अपने बकाए मानदेय सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर भड़ास निकाली। रसोईयां संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उषा गुप्ता ने कहा कि सरकार एक तरफ

मिशन शक्ति तथा नारी सम्मान की बात करती हैं लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में खाना बनाने वाली रसोईयों को सम्मानजनक वेतन नही दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी दहशरे जैसे त्यौहार में भी हम लोगों का मानदेय नहीं मिला और अब दीपावली नजदीक हैं लेकिन अभी तक हम लोगों का अक्टूबर माह तक 4 महीने का मानदेय नहीं दिया गया हैं। उन्होंने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि एक

तरफ ब्लॉक मुख्यालय पर आज नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम किया जा रहा हैं तो दूसरी तरफ हम लोग अपनी मांगो को लेकर रामलीला मैदान पर बैठे हैं। कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो आने वाले समय में व्यापक आंदोलन किया जायेगा। रसोईयां संघ के संयोजक तैयब अंसारी ने रसोईयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रसोईयों की लड़ाई लम्बी हैं, लगातार मांग के बाद भी सरकार इनके साथ भेदभाव कर रही हैं और काम का उचित दाम नहीं दिया जा रहा हैं उन्होंने कहा

की वास्तविक में नारी सम्मान तब होगा ज़ब इन लोगो को सम्मानजनक वेतन दिया जायेगा। वही गीता रसोईया ने कहा कि हम सबको काम का दाम मिलना चाहिए विगत चार महीना से किए गए कार्य का वेतन भी नहीं मिला है जिससे हम सब समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस मौके पर मिना, गीता, चिंता, फूलमत, लीलावती, शांति,सुशीला, हुलसी, मालती, राजकुमारी, बसंती सहित काफ़ी संख्या में रसोईयां मौजूद रहीं।

Translate »