सड़क मे बीचों-बीच गढ्ढे से राहगीर परेशान, ग्रामीणों ने की बनवाने की मांग

ओमप्रकाश रावत

विढ़मगंज-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत में नरेश मोड से, लौकवाखाडी पानी टंकी को जाने वाली सड़क के किनारे खोदे गए गढ़ा हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई। उन खुदाई पड़ी सड़को को बस खानापूर्ति करते हुए मिठ्ठी डालकर चलते बने। इन सड़को की खोदाई काफ़ी गहरी व पटाई सही न होने के कारण हर जगह

सड़के गढ्ढो में तब्दील हो रही है और साथ स्थानीय लोगो के साथ साथ राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी है। इन गढ्ढो के कारण आये दिन मार्ग दुर्घटना होती है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे है। आमजन को सडक मे बड़े-बड़े गढ्ढे से होने वाली दुर्घटनाओं का दावत दे रहा है। स्थानीय ग्रामीण सुर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि हर घर जल योजना के तहत रोड को खोदा गया लेकिन गढ्ढा भरा नहीं गया जिससे आए दिन लोग गिर के चोटील हो रहे हैं इस रास्ते से मोटर साइकिल, कार, आटो स्कूली बच्चे और ग्रामीण रोज आते जाते हैं ऐसा लग रहा है सम्बंधित विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में है अगर इसे जल्द से जल्द इन गढ्ढों को नहीं भरा गया तो बडी हादसा हो सकती है ।

Translate »