ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के महुली ग्राम पंचायत में संचालित यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति के द्वारा ग्रामीण अंचल में सरकार के मंशा के अनुरूप छात्र छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा देने हेतु चलाए जा रहे केंद्र पर केंद्र के संचालक सहजाद आलम पुत्र अली शेर द्वारा केंद्र पर प्रशिक्षण करने आने वाली एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय ग्राम प्रधान समेत नागरिकों में आक्रोश व्याप्त था। जिसके क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने क्षेत्राधिकार दुद्धी के निर्देशन पर धारा 376, 295 ए, 67 ए आईटी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके
चालान कर दिया गया। थाना क्षेत्र के रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महुली ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान व स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्र यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति द्वारा छात्र व छात्राओं को रोजगार पर शिक्षा देने के नाम पर केंद्र के संचालक ने एक छात्रा को अच्छे मार्क्स के साथ सर्टिफिकेट देने का झांसा देकर अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर वायरल करने पर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार द्वारा थाना पर प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया था कि बीते 22 अक्टूबर को उनके मोबाइल व्हाटसएप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक शहजाद आलम निवासी ग्राम महुली एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है। शहजाद के घर में ही सेन्टर स्थापित है जिसमें वह ट्रेनर है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनों और प्रधान में इस बात की चर्चा रही की पुलिस के द्वारा देर से ही सही परंतु ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की गई जिससे आम जनमानस का आक्रोश रुक सका। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि उक्त प्रार्थना पत्र पर आज अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस कप्तान व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर धारा 376, 295ए भादवि व 67ए
आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर सक्षम न्यायालय भेजा गया।