पुलिस की एक तरफा कार्यवाही से दुर्गा पूजा कमेटी सहित व्यवसायियो में आक्रोश
बीजपुर(सोनभद्र):विगत रविवार को श्रीराम बारात के दौरान हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ में म्योरपुर सीएससी के डॉक्टर इंद्र बहादुर सिंह एव झीलों विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक विनोद वैश्य द्वारा कार बरातियों पर घुसा कर स्थानीय लोगो के साथ अभद्रता करने पर हुयी कहा सुनी के बाद दोनों पक्षो ने सोमवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत करा कर एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए स्थानीय पुलिस ने रामलीला एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों सहित स्थानीय व्यवसायियो को समझा बुझा कर वापस भेज दिया वही उक्त डाक्टर व मास्टर से तहरीर लेकर पांच नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया जिसकी मंगलवार को सुबह स्थानीय लोगो सहित दुर्गा पूजा समिति को पुलिस द्वारा की गयी एक तरफा कार्यवाही का पता चला तो लोग आक्रोशित हो उठे शाम को बैठक कर स्थानीय व्यवसायियो ने मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा कि बुधवार को होने वाली मूर्ति विषर्जन नही की जाएगी जब तक पुलिस स्थानीय दुर्गा पूजा समिति सहित व्यवसायियो द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस कार्यवाही नही करती।दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बृज किशोर गुप्त ने कहा कि जब तक स्थानीय व्यवसायियो को न्याय नही मिलेगा तब तक मूर्ति विसर्जन नही किया जाएगा। पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही करना गलत है जबकि तहरीर दोनो तरफ से दी गयी थी पुलिस द्वारा पूरे नवरात्र भर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूजा पंडाल सहित राम बारात कोई सहयोग न करना भी पुलिस की नाकामी दर्शाता है अगर श्रीराम बारात के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर होती तो कोई घटना होती ही नही घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक को फोन द्वारा सूचित किया गया लेकिन न तो मौके पर पुलिस पहुंची और न ही मौके पर कोई कार्यवाही की गयी।दुर्गा पूजा समिति एवं स्थानीय व्यवसायियो ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट करा कर तत्काल मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal