महानवमी के दिन दुर्गा पंडालों एवं निजी घरों में नौ कन्याओ को भोजन कराकर नवमी पूजा का हुआ समापन

राहुल जायसवाल

दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी कस्बा सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में रखे गए माँ दुर्गा की मूर्ति प्रतिमा स्थल व निजी घरों में व महानवमी के दिन कुंवारी नौ कन्याओं को भोजन खिलाकर सभी भक्तों ने माता रानी के पवित्र नो दिनों का व्रत को तोड़ा और प्रसाद ग्रहण कर माता रानी की विदाई भी किया । वहीं मंगलवार 24 अक्टूबर के दिन संध्या बेला में दशानंद रावण का

विशाल पुतला दहन प्रभु श्री राम के द्वारा होगा, जिससे असत्य पर सत्य की विजय जीत होगी और विजयदशमी का त्योहार सभी मनाएंगे आसपास के क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भी पूरे कस्बे में भ्रमण करेगी भ्रमण करने के उपरांत मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन माता रानी के भक्तों के द्वारा किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के रामनगर शिव मंदिर पर विशाल मां दुर्गा

की प्रतिमा स्थापित की गई और नौ कन्याओं को भी भोजन कराकर भक्तों के द्वारा माता रानी की विदाई दी गई, दुद्धी कस्बे से सटे कलकली बहरा बीडर प्राथमिक विद्यालय के पास पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा एवं पर्दे पर रामलीला का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विजय नारायण बीडीसी एवं उनके

सहयोगियों के द्वारा किया गया। दुद्धी कस्बा स्थित प्राचीन संकट मोचन मंदिर ,पंचदेव मंदिर प्रांगण एवं मां काली मंदिर में माता रानी की भव्य मूर्ति रखी गई जहाँ आज महानवमी के अंतिम दिनों सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर माथा टेका व सभी मंदिरों एवं पूजा पंडालो में माता रानी दुर्गा के भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन करने को उमड़ी रही दर्शन उपरांत कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

Translate »