ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में दशहरा के दिन होने वाले रावण दहन के लिए निर्मित किए गए विशालकाय रावण के पुतले को अंतिम रूप देने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। समिति के अध्यक्ष अमित केशरी ने बताया कि इस बार रावण

के पुतले को बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया जा रहा है। दशमीं की शाम से ही मनमोहक आतिशबाजी लोगों को देखने को मिलने लगेगी। इस बार यहां का 60 फुट का रावण आकर्षण का केंद्र रहेगा। बताया कि मुडीसेमर, धरतीडोलवा, सलैयाडीह, हरनाकक्षार व झारखंड से भी लोग रावण दहन का नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। हजारों की भीड़ होती है प्रशासन भी दशहरा पर्व को लेकर मुस्तैद से तैनात रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal