ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के धुमा ग्राम पंचायत में आज आजिविका समुह व अन्य महिलाओं ने धुमा पंचायत भवन परिसर में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। महिला रेखा देवी ने कहा कि कि धुमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर जेल
भेजने का सरासर अन्याय है, गांव के कुछ विपक्षी लगातार प्रधान के खिलाफ झूठे मुकदमे कराकर जेल भेजवाना का काम कर रहे है। वहीं किरण देवी ने कहा कि राम प्रसाद यादव लगातार महिलाओं के हित व असहाय लोगों की मदद करते हैं ग़लत लोगों के खिलाफ रहते थे । जिसके कारण उनको शौचालय घोटाले में फर्जी फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा की दशहरा के बाद हम सब ग्रामीण महिलाएं डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर उन्हें रिहा करने की मांग करेंगे। वहीं मजिस्ट्रेट जांच आख्या के अनुसार ग्राम पंचायत-धूमा, विकास खण्ड-दुद्धी में
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु अवमुक्त की गयी धनराशि के सापेक्ष पूर्व प्रस्तुत सूची में 69 लाभार्थी बाहरी एवं डबल होने की दशा में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर पात्र अन्य लाभार्थियों के शौचालय निर्मित कराया जाना पाया गया। शेष धनशशि को प्रधान एवं सचिव द्वारा ग्राम निधि-06 में जमा कर दिया गया है। शौचालय निर्माण हेतु अवमुक्त की गयी कुल धनराशि रू 9356352.00 के सापेक्ष शौचालय निर्माण एवं अवशेष धनराशि को ग्राम निधि-06 में जमा किया जा चुका है। जांच आख्या के अनुसार शौचालय निर्माण की धनराशि का वर्तमान समय में कोई वसूली एवं अन्य देयता शेष नहीं पायी गयी। और सचेत किया गया है कि भविष्य में ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं/ लानार्थीपरक योजनाओं में शारान द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें, यदि पुनः इसकी पुनरावृत्ति पायी जाती है तो उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 यथा संशोधित 1994 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी, जिसके लिये आप व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे, के साथ शिकायती प्रकरण निक्षेपित किया है।इस मौके पर शारदा, सुनीता,लालती देवी,रेखा, समुंद्री देवी, पानपती देवी,कबुतरी देवी, फुलेश्वरी, कलावती, लीलावती,मंजरी, हिरृदया देवी,फुलपती देवी,समांती देवी, मुन्नी देवी, विमला देवी, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।