जगदीश तिवारी।
डाला (सोनभद्र)चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला ओवरब्रिज पर अनियंत्रित कार की टक्कर में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। दोनों रामलीला देखने चोपन जा रहे थे पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। दशहरा त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
घटना में मोटरसाइकिल सवार राजीव उम्र 36 वर्ष पुत्र हंसलाल व बबलू उम्र 35 वर्ष पुत्र लक्ष्मण दोनों निवासी नौटोलिया की मौत हो गई। बताया गया कि शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग पर वैष्णो मंदिर के आगे स्थित ओवरब्रिज के बीचों बीच चोपन की तरफ जा रहे बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार राजीव फ्लाईओवर से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा। मौके पर पहुंचे डाला चौकी पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने राजीव को देखते ही मृत घोषित कर दिया और घायल बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने बबलू को भी मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में जीजा-साला बताए जा रहे है। इसमें जीजा बबलू और राजीव साला है। चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal