राहुल जायसवाल
दुद्धी (सोनभद्र)। तहसील सभागार में आज आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त 39 जन शिकायतें प्रार्थना पत्र आय। जिसमें 3 मामलों का मौके पर निस्तारित किया गया और शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी सुरेश राय ने किया। उन्होंने तहसील समाधान दिवस पर आयोजन शिकायती प्रार्थना पत्रों को एक एक कर सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान का निर्देश
दिया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर समय से निस्तारित करें शिकायत कर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कहां की अगर एक हफ्ते के भीतर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने लेखपालों से कहा कि तहसील क्षेत्र में भूमि से संबंधित समस्याएं काफी हैं। लेखपाल मौके पर जाकर शिकायती प्रार्थना पत्तों को गुणवत्ता परक निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अगर लेखपाल के द्वारा भूमि से संबंधित पैमाइश या अन्य कार्य सही ढंग से नहीं किए गए तो ऐसे लेखपालों को चिन्हित कर सीधे निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार अरुण गिरी, खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।