पंडालों मे विराजी माँ दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि में सप्तमी तिथि के दिन विधि-विधान

से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाजार के पंडालों मे माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा जगह-जगह स्थापित हुई हैं। भक्तों के द्वारा शारदीय नवरात्रि आरंभ होने के पहले से ही

पंडालों को सजाने का क्रम जारी था। राजपुर रोड पर आचार्य सुनील धर द्विवेदी ने बाल दुर्गा पूजा समिति के यजमान पप्पू पांडेय के द्वारा पूजा अर्चना कराकर प्राण प्रतिष्ठा कराया, साथ ही प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने श्री बच्चा

पूजा समिति, मध्य बाजार मे माँ दुर्गा पूजा समिति, मराची रोड पर माँ दुर्गा पूजा सेवा समिति, घोरावल रोड पर माँ की प्रतिमा सहित अन्य हनुमान तिराहे पर हनुमान मंदिर के प्रागंण मे पंडालों को भव्य व आकर्षक बनाकर सजाया गया है माँ

दुर्गा की प्रतिमा का स्थापना करने के साथ ही तरह-तरह के झालर बत्तियों से बाजार सजा हुआ हैं जो मंत्रमुग्ध कर रहा है वह देखने लायक है। सप्तमी तिथि के दोपहर से ही श्रृद्धालु माँ की अलौकिक प्रतिमा को देखकर

मंत्रमुग्ध हो जा रहे है। शाम ढलते ही बच्चें, महिलाओं और पुरुषों का पंडालों मे दर्शन करने के का क्रम जारी है साथ ही

बाजार के पंडालों मे माँ के भक्तिमय गानों से गुजायमान हो उठा हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले थानाध्यक्ष सूर्यभान, चौकी प्रभारी सुजीत व पुलिस के जवान तथा महिला पुलिस पूरे बाजार में चक्रमण कर रहे है।

Translate »