-इंडिया ट्रैवेल मार्ट, वाराणसी में पर्यटकों को बिहार आने के लिए किया आकर्षित
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।
बिहार में पर्यटन के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के कई अवसर हैं। आप आएं और बिहार की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करें। बिहार में रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट के साथ हेरिटेज, कल्चर और इको-टूरिज्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं। उपरोक्त बातें इंडिया ट्रैवेल मार्ट, वाराणसी में पर्यटकों को बिहार आने के लिए आकर्षित करते हुए श्री अभिजीत कुमार, महाप्रबंधक, बिहार पर्यटन विकास निगम ने कही।
वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ा लालपुर में आयोजित इंडिया ट्रैवेल मार्ट में बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा ट्रैवेल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े निवेशकों और हितधारकों को बिहार में पर्यटन, कार्यक्रम, नीतियों व योजनाओं के साथ ही पर्यटन उद्योग में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। श्री कुमार ने कहा कि बिहार के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में हमारे पैवेलियन में अगले दो दिन पूरी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। मौके पर सूचना सहायक आशीष कुमार, सुधीर कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।