बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी रामलीला दुर्गापूजा पंडाल में चल रही रासलीला में मथुरा वृंदावन से आये कलाकारों ने मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण के विवाह का शानदार प्रसंग प्रस्तुत कर पंडाल में दर्शक श्रोताभक्तों का मन मोह लिया। इस दौरान रुक्मणि से विवाह करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की बारात पुनर्वास प्रथम दुधहिया मंदिर से निकाली गयी बारात में शामिल सौकड़ों बाराती बने श्रोताभक्त डीजे और बैंडबाजे की धुन पर बारात में झूमकर नाचे। बारात पंडाल में पहुंचते ही श्रीकृष्ण का किरदार निभा रहे “कान्हा” के नृत्य को देखकर पंडाल में बैठे दर्शक भक्त मोहित हो गए। भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणि की शादी में दुर्गापूजा रामलीला समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता उर्फ पप्पू , रविंद्र गुप्ता, विनोद गर्ग, जसवंत सिंह, बग्गा सिंह, नागेंद्र सिंह के अलावा कई बाजार की महिलाएं और पुरूष भक्तों ने कन्यादान कर शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया।
ततपश्चात भगवान श्रीकृष्ण और शिशुपाल के किरदार में राजू , रूक्मिणी के भाई रुक्मी के किरदार में बनवारी शर्मा, का प्रसंग सुनकर सभी श्रोता गदगद हो गए। मथुरा बृंदावन से आए आदर्श रासलीला एवमं रामलीला कमेटी के व्यास भूरा छोटे ठाकुर ने बताया कि बुधवार को कंश वध की लीला दिखाई जाएगी। गौरतलब हो कि नित्यप्रतिदिन रासलीला के कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता,अशोक अग्रवाल, मुन्ना आदि शामिल रहे।