चोरों के हौसले बुलंद, कंपोजिट विद्यालय से कीमती सामानों पर किया हाथ साफ

राहुल जायसवाल

दुद्धी-सोनभद्र। कंपोजिट विद्यालय रजखड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रेश मौर्य नित्य की भांति विद्यालय खोलने जैसे ही पहुंचे सन्न रह गए। विद्यालय का ताला टूटा हुआ पाया था विद्यालय के कीमती सामान यथा प्रोजेक्टर, बैटरी, इन्वर्टर,

यूपीएस, एंप्लीफायर, टैबलेट आदि भी गायब पाया। फर्श पर कई कदमों के निशान दिख रहे थे। बच्चों के डिजिटल शिक्षा के लिए मिले उपकरण चोरी हो जाने से मासूम बच्चों की शिक्षा

बाधित हो गई है, फिलहाल चंद्रेश मौर्य ने कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना की लिखित सूचना देकर अवगत कराया। मौके पर पुलिस पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है, विद्यालय प्रभारी चंद्रेश मौर्य,शिक्षिका पम्मी कुमारी व अनुदेशक पवन कुमार ने कहा कि विद्यालय से समान चोरी होना बहुत दुखदाई है इससे बच्चों के तकनीकी शिक्षण बाधित होगा।

Translate »