ओलावृष्टि और चक्रवर्ती तूफान से किसानों का हुआ नुकसान, खजुरी फिडर की विद्युत आपूर्ति ठप

रमेश कुशवाहा

घोरावल (सोनभद्र) सोमवार की शाम में अचानक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई जिससे पहाड़ी क्षेत्र के किसानों का भारी नुकसान हुआ। बताते चले की

सोनभद्र ऐसे ही सूखे की मार झेल रहा है किसी तरह पहाड़ी के किनारे नदी नाले के सहारे किसानों ने कुछ धन की खेती की

थी जो इस समय अचानक आंधी तूफान के साथ बारिश होने व ओलावृष्टि होने से धराशाई हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार घुआस् कॉलोनी से

लेकर गुरवल, खजुरौल,मुसरधरा,केवटा तेंदुई, सहित पहाड़ी के किनारे दर्जनों गांव के किसानों के धान जमींदरोज हो गए और टमाटर व मिर्चें की फसल को नुकसान हुआ है जिससे किसान काफी आहत है कहीं-कहीं तूफान इतना अधिक था कि पेड़ भी उखाड़ गए हैं। वही समाचार लिखे जाने तक शाहगंज सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले खजुरी फिडर की विद्युत आपूर्ति ठप थी जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छाया हुआ है।

Translate »