
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
यूपी कालेज के मैदान पर मा0 मंत्रीगणों/ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में खेल स्पर्धाओं की हुई शुरुआत।
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 का आज यूपी कालेज के मैदान पर औपचारिक शुभारंभ किया गया। मंत्री रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल,एडीएम सिटी आलोक वर्मा,आरएसओ,बीएसए, अपर नगर आयुक्त सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया और खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण भी किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता के पहले इवेंट में बालिका एवं बालकों के 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर मंत्रीगण द्वारा प्रारम्भ कराया गया। इसके पश्चात् छात्रों के वालीबाल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ मंत्री,मेयर तथा जिलाधिकारी द्वारा वालीबाल की सर्विस मारकर किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal