सौ साल की उम्र में कूल्हे का सफल आपरेशन,मरीज को चार दिनों में चलाया

सोनभद्र।कहते है जाको राखे साईंयां मार सके ना कोय।

इस कहावत को चरितार्थ करते हुए सदर तहसील क्षेत्र के छपका गाँव निवासी बुजुर्ग दिवाकर धर 100 वर्ष की उम्र में रात में बाथरूम में गिर गए जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई।लेकिन वाराणसी में डाक्टरों के प्रयास और मरीज के साहस से कुल्हा का सफल ऑपरेशन हुआ और डाक्टरों ने 4 दिन में ही चलाकर अस्पताल से छुट्टी कर दिया। छपका गाँव के दुबे परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल है और डाक्टरों के प्रति लोगो ने आभार व्यक्त किया है। दिवाकर धर जी को 6 पुत्र और 1 पुत्री है और सभी 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं। दुबे जी कोरोना काल में भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए कोरोना को मात दे चुके हैं।

Translate »