राख परिवहन में एनजीटी के नियमों की अनदेखी सड़क पर गिराई जा रही राख चलना हुआ दुश्वार

बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिंहद परियोजना राख बंधे से खुली ट्रकों में राख परिवहन आम जन के लिए मुसीबत बनती जा रही है वहीं एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ओवरलोड संचालन से सड़क की पटरी पर जगह जगह राख का ढेर लग गया है चढ़ाई वाले इलाके में पटरी किनारे कई ट्रक राख का ढेर लगने से आवागमन में कठिनाई खड़ी हो गयी है। राख परिवहन में एनजीटी के नियमो की खुलेआम अनदेखी की जा रही है ट्रकों के पीछे उड़ती राख से सड़क पर कोहरा जैसे धुंध छाया रहाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है।ओवरलोड ट्रक संचालन ऊपर से आधी आधुरी फ़टी पुरानी त्रिपाल से राख ढकने का महज कोरमपूर्ण किया जा रहा है राख बंधे से गंतब्य तक खुलेआम ट्रांसपोर्टर सड़क पर राख ही राख फैला रहे हैं।

नकटू स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास सड़क की दोनों पटरी पर गिराई गयी राख ने एक्सीडेंटल जोन बना दिया है। चेतवा जंगल मे पुलिया की चढ़ाई पर आधा किलोमीटर में पड़ी लगभग तीन ट्रक जगह जगह राख राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालकों के जान की दुश्मन बनी हुई है। सड़क पर उड़ रही राख पर पानी का छिड़काव कभी नही कराया जाता जिसके कारण सड़क किनारे आबाद बस्ती के घरों में प्रदूषण से लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। राख परिवहन में नियमो और मानकों की अनदेखी से ग्रामीणों सहित सम्भ्रांतजनों में आक्रोश बढ़ रहा है जो राख परिवहन के खिलाफ कभी भी भड़क सकता है।इसबाबत एनटीपीसी राख निस्तारण विभाग के बरिष्ठ प्रबंधक अमित धीमान ने कहा सड़क से राख हटवाया जाएगा और पानी छिड़काव की ब्यवस्था कराई जाएगी।

Translate »