दुर्गा पूजा, दशहरा एवं बैंको में सावधानियां बरतने के मद्देनजर बीजपुर थाने में आयोजित की गई बैठक

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार की सायं पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में नवरात्र में होने वाले दुर्गा पूजा, दशहरा, बैंकों व पेट्रोल पंपों पर सावधानियां बरतने के साथ साथ सोनारों की दुकानों व व्यापारियों को चौकन्ना रहने के मद्देनजर एक बैठक संबंधितों के बीच सम्पन्न की गई।बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री चंदेल ने उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए जहां त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु कहा वहीं उपस्थित शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीजपुर के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, यूनियन बैंक ऑफ रिहंद नगर के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह व केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक रामप्रकाश गुप्ता अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधकों को चेताया कि वे अपने बैंको में विशेष सतर्कता बरतें व्यापारियों व पेट्रोल पंप मालिकों को भी सी सी कैमरा लगाने की हिदायतें दीं।

उन्होंने बताया कि बीजपुर थाना क्षेत्र विभिन्न ग्राम सभाओं में 25 दुर्गा प्रतिमाएँ लागाई जाएंगी।त्यौहार को समुचित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस हर सम्भव प्रयास करेगी।प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मिथिलेश कुमार मिश्र ने जनता से कहा कि यदि कोई भी अराजक तत्व त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करेगा तो इस बात की सूचना वे पुलिस को अवश्य देवें।पुलिस उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाई करने से नहीं चुकेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव,उप निरीक्षक नयन सिंह,विश्राम सागर गुप्ता,बृज किशोर गुप्ता, योगेंद्र चौबे,ओमप्रकाश, सुरेन्द्र अग्रहरि,विभिन्न ग्राम सभाओं के पूजा समितियों के अध्यक्षगण,एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के अधिकारी,विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान गण व क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक गण उपस्थित थे।

Translate »