अन्नपूर्णा मठ मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र ट्रस्ट का सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती मनाई गईं

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

महादेव ने अन्न हेतु माता से हाथ फैलाया था
15 संस्थाएं, पढ़ाई से लेकर भोजन तक की व्यवस्था…

अन्नपूर्णा मठ मंदिर द्वारा संचालित अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर अन्नक्षेत्र की दूसरी शाखा बॉसफाटक स्थित भवन मेँ रजत जयंती समारोह की शुरुआत दीप प्रजवलित कर बटुको द्वारा वैदिक मंगला चरण कर शुरुआत हुआ
मंचशीन हुये लोगोँ का संस्था के एक्सकियुटिव ट्रस्टि के जनार्दन ने सभी विशिष्ट जनो को माला पहनाकर स्वागत मचाशीन रहें महंत शंकर पूरी, ज़नार्दन स्वामी ,विश्वनाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे ,ट्रस्ट के ट्रस्ती कृष्णनंद
काशी विधवत परिषद के अध्यक्ष प्रो वसिष्ठ त्रिपाठी, पूर्व मंत्री तत्कालीन विधायक नीलकंठ तिवारी, बालक दास जी
शिवाला महानिर्णमानी अखड़ा रविंद्र गिरी

अध्यक्षता कर रहें महंत शंकर पूरी ने कहा की दूसरे की भलाई करने वाला ही शिखर पर होता है
मानव सेवा के लिये पैसों की जरूरत नहीं होती, जरूरत होती है संकुचित विचारधारा को छोड़ने की, यदि आपको मनुष्य की सेवा करने में आनंद आने लगे. तो जीवन में किसी आनंद की जरूरत नहीं होगी।पैसा अगर किसी की भलाई के काम आए तभी उसकी कीमत है। वही सच्चे अर्थों में मानव है जो दूसरे का हित-चिंतन करता है। दूसरों पर उपकार करने वालों का नाम अमर हो जाता है ।
l
मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि संस्थान का मकसद काशी में आए दर्शनार्थियो को भोग प्रशाद का प्रबंध करना, शिक्षा, यागोपापित,वृद्धाश्रम,काशी वास, विवाह,अस्पताल,सिलाई प्रशिक्षण,कंप्यूटर कोर्स, और योग अभ्यास समेत जीवन के मूल्यों के असंतुलन को रोकना और दुनिया में वास्तविक एकता और शांति प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार करना है।
संगोष्ठी मेँ वक्ताओ ने अपने अपने विचार को रखते हुये कहा अन्नदान म्हादान हैं
डॉक्टर दिव्य चैतन्य ब्रह्माचारी सम्पूर्णआनंद
विनय पांडे प्रो bhu ज्योतिष विभाग
रमाकान्त पांडे bhu व्याकरण विभाग
प्रो दिनेश गर्ग सम्पूर्णआनंद
प्रो राम किशोर त्रिपाठी सम्पूर्णआनंद
प्रो के सदा शिव द्विवेदी bhu
हरि प्रसाद दीक्षित पाली विभाग सम्पूर्णआनंद
विशिष्ट अभिनंदन पत्र विधवत परिषद द्वारा भेट किया गया
कार्यक्रम सयोजक रहें प्रो डॉ राम नरायण द्विवेदी विशेष सहयोग मेँ प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश तोमर अभिषेक समेत मंदिर परिवार रहा
संगोष्ठी के बाद आये अतिथिग़ण समेत हजारों भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया

Translate »