मुख्यमंत्री के आदेश से बेखबर अधिकारी 18 घण्टा की बजाय 2 घण्टा बिजली आपूर्ति से आक्रोश

बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा सबस्टेशन का जर्जर हो चुका बिजली उपकरण ग्रामीण क्षेत्र के आपूर्ति में बाधा बना हुआ हैं।स्टेशन पर तैनात एसएसओ के अनुसार इनकमर के लोड न लेने से गाँवो में 18 घण्टा की बजाय महज दो घण्टा बिजली आपूर्ति की जा रही है।पुरीरात और दिन एक एक फीडर बन्द कर के बमुश्किल किसी तरह दो घण्टा बिजली आपूर्ति से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जेई विहीन नधिरा सबस्टेशन के तीन दर्जन गाँवों में रेवड़ी की तरह निजी स्वार्थ में अबैध तरीके से बांटे गए बाईपास कनेक्शन से आटा चक्की, लेथमशीन, बेल्डिंग मशीन,मोटर, समरसेबुल सहित तमाम तरह के ओवरलोड बढ़ने से 75 से 80 एमवीए की क्षमता पर चलने वाला बकरिहवा फीडर 140 से 160 एमवीए के ओवरलोड पर चलाया जा रहा है जिससे बिजली आपूर्ति वदसे वदतर स्थिति में पहुँच गयी है।एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम कहते हैं यहाँ की जो स्थिति है उसके अनुसार बिजली आपूर्ति करना बहुत ही कठिन है। उपभोक्ता राहुल सिंह, अजय सिंह, राजकुमार सिंह,श्यामसुंदर जायसवाल, बद्री, मेवालाल, मुन्ना लाल,पन्नालाल,विकास, सन्तोष, हीरालाल, संदीप सहित सैकड़ों का कहना है अगर बदहाल आपूर्ति में सुधार नही हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव में बिजली महत्वपूर्ण मुद्दा होगा जो सत्ताधारी दल के लिए भारी पड़ेगा।

Translate »