ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बे में गुरुवार को हिंदू मान्यता के अनुसार भक्तिभाव के साथ अनंत चतुर्दशी की पूजा मां काली मंदिर व रामलीला फंड में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव के साथ की तथा अपने परिवार की सुख, शांति और
समृद्धि के लिए प्रार्थना की। अनंत चतुर्दशी व्रत प्रतिवर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन किया जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर व्रत रखकर श्रीहरि भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. जिससे जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। पुरोहितों ने यजमान राजीवरंज तिवारी एवं आनन्द दुबे के द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराया, विधि विधान के साथ पूजा करते
हुए सभी के जीवन में सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई, श्रीहरि विष्णु भगवान की पूजा भक्ति भाव के साथ की गई। पुरोहितों द्वारा श्रद्धालुओं को अनंत चतुर्दशी की कथा सुनाई गई, इसके बाद 14 गांठ वाला रक्षा सूत्र बांधा गया। अनंत चतुर्दशी की पूजा को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे। स्नान, ध्यान के उपरांत स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजा में शामिल हुए, पूरे परिवार के साथ लोगों ने भगवान अनंत चतुर्दशी की पूजा करते हुए परिवार की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।