रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उन-नबी वरावफात का त्यौहार । इस दौरान मुस्लिम बन्धु काफी जोर-शोर और पूरे एहतराम के साथ यह त्योहार को मनाते है । बारावफात का जुलूस डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मुहल्ले से शुरु हुआ फिर नूरिया मुहल्ले से होते हुए बीजपुर चौराहा से बीजपुर थाना से वापसी जामा मस्जिद शांतिनगर में समाप्त हुई और मस्जिद में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई और देश की अमनो चैन की दुआ मांगी गई।
कई जगहो पर जलूस में शामिल हुए लोगो को मीठा, फल,पानी का भी इंतेजाम देखा गया । सदर हाजी खलील ने बताया कि ईद-ए-मिलाद को बारावफात के नाम से भी जाना जाता है।आपको बता दें 12 रबी-उल-अव्वल की तारीख में होने वाला यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए काफी ज्यादा महत्व रखने वाला है । नेसार खान ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में इस दिन उनके सम्मान में जुलूस निकाला जाता है और जगह-जगह बड़े आयोजन भी किए जाते हैं। जुलुश में मुख्य रूप से सलीम, नसीम अख्तर, मीर हसन, अलाउद्दीन मास्टर, असफाक, गोल्डन,मोहम्मद अली , परवेज आलम,महताब कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, अजमत अंसारी,हाजी शरीफ,अफरोज
आदि के साथ साथ भारी संख्या के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीजपुर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, निरीक्षक(क्राइम) अजय विक्रम यादव सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal