रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा “तीज मिलन समारोह का किया गया आयोजन

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा “तीज मिलन समारोह रविवार को होटल कैस्टीलो, सिगरा में आयोजित किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि डा.अन्नु अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामित की धर्मपत्नी रही, उन्होंने उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं भारतीय संस्कृति के कार्यक्रम से महिलाओं को आत्मबल प्राप्त होता है, महिलाओं की भागीदारी से क्लब में एक नए उत्साह का संचार होता है, और महिलाएं स्वावलंबी बनती हैं, रोटरी गंगा के प्रयास की मैं भरी-भरी प्रशंसा करती हूं। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत महिला संयोजिका शालिनी साह एवं नीतू गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी गंगा प्रत्येक वर्ष तीज, डांडिया, दीपावली, नववर्ष, होली मिलन, बजड़ा, महिलाओं के लिए निरंतर करता रहता है, जिससे पारिवारिक माहौल बना रहता है, मुख्य अतिथि डॉ अन्नु अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर संदीप गुप्ता, फर्स्ट लेडी शोभा अरोड़ा, ज्योति चौधरी, रमा अग्रवाल, चंदा कक्कड़,अंजु गोयल, रचना जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में सभी भाभी मेहंदी लगे हाथ के साथ, चूड़ी भरे हाथ के साथ,मांग टीका द्वारा सजी हरी, पीली साड़ी में आकर्षण का केंद्र रही। सभी महिलाओं ने गाने पर खूब जमकर थिरका, गीत एवं कजरी आदि का कार्यक्रम भी महिलाओं ने प्रस्तुत किया। कई तरह के गेम आदि का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी को पुरस्कार एवं सभी लेडिज को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर तीज क्वीन का पुरस्कार सीता जायसवाल एवं तीज क्वीन रनर का पुरस्कार वंदना गुप्ता को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन रमा अग्रवाल, ज्योति चौधरी, रेनू नागपुरी, रेनू अग्रवाल, सीता जायसवाल, इदू मेहरोत्रा, शर्मीली शाह, अर्चना अग्रवाल द्वारा किया गया।

Translate »