नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों की परीक्षा सम्पन्न

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मुडीसेमर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 20 निरक्षर

महिलाएं शामिल हुए। प्रधानाध्यापक राहुल रंजन प्रसाद
ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में अधिकतर महिलाएं ही शामिल रही आयोजित परीक्षा में खास कर महिलाएं उत्साह पूर्वक पहुंची व परीक्षा दी। परीक्षा के बाद उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवभारत साक्षर कार्यक्रम का

उद्देश्य आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करना है। परीक्षा के बाद कापियां बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्रों) पर जमा की जाएगी। इसके पहले परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सील बंद लिफाफे में पहुंचाए गए।इस मौके पर प्रधानाध्यापक राहुल रंजन प्रसाद, शिo मि० रामकुमार, अनीता पाल समाजसेवी विनोद पासवान व परिक्षा में शामिल महिलाएं में संगीता देवी,मालती देवी, ललित देवी शीला देवी,जीरा देवी ,अनीता देवी विमला देवी, प्रमिला देवी ,संजू देवी सुचिता देवी,बसंती ,बुधनी ,पुनीता विमली देवी समझी देवी विमला देवी,सांमती देवी, सोनी आदि शामिल रही।

Translate »