मध्यदेशीय हलवाई समाज को एक जुट होने की जरूरत- बीएन गुप्ता

समाज के आगन्तुको को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित


कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। रामलीला मैदान कोन में मध्यदेशीय हलवाई समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथी बार बाबा गणिनाथ की पूजा सम्पन्न कराई गई। इसी क्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा क्षेत्रीय मंत्री बीएन गुप्ता ने समारोह में उपस्थित स्वजतियो से कहा कि मध्यदेशीय हलवाई

समाज को एकजुट होने की जरूरत है आज यह समाज आदि पुरुष बाबा गणिनाथ के आदर्शो पर चलकर अपनी स्थिति को सुधारने में लगा है समाज की अच्छी जनंसख्या के बाद भी यह हाशिये पर है राजनीतिक दृष्टिकोण से भी इनकी भागीदारी

कम है उन्होंने कहा कि समाज के लोग व्यापार से जुड़े उन्होंने बच्चों को पढ़ाने व स्कूल जरूर से भेजने पर जोर दिया क्यो की शिक्षा ही ऐसी धरोहर है जो समाज मे चलना बोलना व रहना सिखाती है। वही ग्राम प्रधान शोभनाथ ने कहा कि

हम लोग मिलकर एक दूसरे की मदद करे जिससे समाज के गरीब लोग भी अपनी जीवन यापन करने में गर्व कर सके वही सुदामा प्रसाद ने कविता के माध्यम से समाज को दहेज प्रथा से दूर रखने की प्रेणना दी। इस समारोह में मुख्य रूप से राजू बाबा की भूमिका रही इस समारोह में नन्दलाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,शिवरात्रि गुप्ता,दिलीप गुप्ता,अजय गुप्ता,राकेश गुप्ता,पुष्पराज गुप्ता,सत्यनरायण गुप्ता,सन्तोष आदि सैकड़ो लोग झारखंड प्रांत से भी समारोह में शामिल हुए।

Translate »