जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़के कांग्रेसी, कहा शीघ्र सुधार नहीं तो होगा आंदोलन

कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल पहुंच जाना उपचार करा रहे मरीजों का हाल, अव्यवस्था देख अचंभित हुए कांग्रेसी

मिथिलेश द्विवेदी/सर्वेश कुमार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार सोनभद्र जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल में डेंगू , मलेरिया एवं चिकनगुनिया का उपचार कर रहे पीड़ित मरीजों का हाल जानने पहुंचा। इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्था देख कांग्रेसी हैरत में पड़ गए। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस

कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ , शहर अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी के साथ जितेंद्र पासवान, आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव, अजीत बियार, जितेंद्र देव पांडेय, अरविंद मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों की दुर्गति हो रही है नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी है जिससे मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हम कांग्रेस के सिपाही जिला अस्पताल के सीएमएस के पास डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया के मरीजों

का हाल-चाल लेने एवं जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहातन की गई व्यवस्था की जानकारी लेने पहुंचे किंतु सीएमएस ऑफिस में सीएमएस नहीं मिले बताया गया की मीटिंग में भाग लेने गए हैं। डेंगू मरिज वार्ड पर ताला जड़ा मिला, वहीं उपस्थित स्टाफ ने बताया कि डेंगू का कोई भी मरीज यहां पर भर्ती नहीं है फिर हम लोग सीएमओ से मिलने उनके ऑफिस पर गए जहां डिप्टी सीएमओ डॉ प्रेमनाथ ने बताया कि सीएमओ साहब मीटिंग में गए हुए हैं और अभी तक जनपद में 39 संभावित डेंगू के मरीज पाए गए हैं जिसमें 29 मरीज को डेंगू की पुष्टि हुई है वर्तमान समय में कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल से काफी संख्या में डॉ पीजी करने हेतु बाहर चले गए हैं जिससे अस्पताल में भारी दुर्व्यवस्था पैदा हो गई है ।जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लिस्ट मांगने पर बताया गया कि सीएमओ साहब के पास लिस्ट है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल की हालत देखने पर पता चल रहा है कि यह अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है एक तरफ जहां प्रदेश सरकार द्वारा डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया के लिए व्यापक योजना बनाकर रोकथाम की व्यवस्था का प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं जनपद में अस्पताल की व्यवस्था देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां के अस्पताल के जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारियो की फॉर्मेलिटी अदा कर रहे हैं। आगे कहा कि शहर से लेकर गांव तक में कहीं भी कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण जिले में काफी लोग वायरल बुखार मलेरिया एवं डेंगू की चपेट में आ रहे हैं और सरकारी अस्पताल की व्यवस्था देख निजी नर्सिंग होम में उपचार करने को मजबूर हैं। सरकारी व्यवस्था से आक्रोशित कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू ढंग से नहीं चलाया गया तो कांग्रेस पार्टी स्वास्थ्य महकमा के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Translate »