डीपीआरो द्वारा हर छह महीने पर सेकेट्रीयो को हटाये जाने पर आधा दर्जन प्रधानों ने जताया विरोध

अति नक्शल प्रभावित पहाड़ी छह ग्राम सभाओं का विकास कार्य हुआ अवरुद्ध, जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अति नक्शल प्रभावित पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में विकास का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी के उदासीनता के कारण आज के परिवेश में भी अवरुद्ध पड़ा हुआ है। उक्त सम्बंध में राममुरत यादव प्रधान मकरीबारी, राजेन्द्र गौड़ प्रधान चिरुई, मनोज कुमार प्रधान मड़कुड़ी, बुल्लु मौर्या प्रधान मोऊ, बैजनाथ प्रधान

कोदयी ग्राम सभा एवं सुदामा प्रधान, प्रधान पल्हारी ग्राम सभा इन छह प्रधानों ने जिलाधिकारी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर वर्तमान में कार्य कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी को बहाल करने की मांग किया है जिसे बन्द बंद पड़े तमाम विकास कार्यों को सुचारु रुप से किया जा सकें। जब कि एक सेकेट्री को छह ग्राम सभाओं का कार्य भार देने के साथ नगवां ब्लाक का एडीओ पंचायत का भी अधिकार दिया गया था। जो दोनों कार्यों को लेकर चलने पर भी प्रधानों को कोई शिकायत नहीं थी। इसके बावजूद में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पुनः हटा दिया गया जिससे सभी ग्राम पंचायतों के विकास कार्य अवरुद्ध पड़ा है। प्रधानों जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सेकेट्री को पुनः बहाल कराने का मांग किया गया है।

Translate »