शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय बाजार में गणेश पूजनोत्सव राजपुर रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान गणेश की मूर्ति रखकर पुजारी

शिवजी मिश्र व श्रृद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन पूजन-अर्चन किया जा रहा है। ‘गणपति बाप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ…’ के भक्तिमय वातावरण से बाजार गुजायंमान हैं। जिसमें प्रतिदिन रात्रि में भक्तजनों के द्वारा डांडिया व अन्य भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। स्थानीय

नगरवासियों ने बताया कि गणेश पूजनोत्सव विगत दस वर्षों से अधिक समय से होता आ रहा है जिसकी शुरुआत स्थानीय बाजार निवासी सीतला प्रसाद वर्मा ने कराई। श्री वर्मा मुबंई मे रहते है और प्रति वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ मुम्बई से गणेश पूजनोत्सव हेतु आते है और बाजारवासियों के सहयोग से पूरी भक्ति भाव मे तल्लीनता के

साथ पूजन-अर्चन करते हैं। इस दौरान मित्र मंडल पूजनोत्सव समिति के पदाधिकारी मे शीतला प्रसाद वर्मा, रिंकू लाल, पिंटू गुप्ता, विमलेश पटेल, आलोक पटवा, मनोज केशरी, संजय सोनी, अजय सोनी, देव केशरी, श्री प्रकाश सिंह, आकाश बली सिंह, अरुण पटेल, धर्मेंद्र सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal