सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आज भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी अशोक चौरसिया मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि के रुप मे पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंम्भ पं0दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चरैवेति चरैवेति के सिद्धांत पर निरंतर कार्य करने वाली पार्टी है, आने

वाले समय में संगठन को मजबूत करते हुए शक्ति केन्द्र व बूथ को मजबूत कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को आसानी से जीत सकते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीएचसी, प्री हेल्थ कैंप तक लोगों को लेकर जाना है। 25 सितंबर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जयन्ती का कार्यक्रम हर बूथ स्तर पर मनाना है। 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच सभी बूथों की समिति के साथ बैठक व

समीक्षा करना है। जिस तरह से मोदी जी देश के सम्मान को बढाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे है जिसके कारण भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत ने चन्द्रमा पर चन्द्रयान को सफलतापूर्वक भेजकर जो दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास कराया है, जी- 20 सम्मेलन में कमेटी द्वारा प्रस्तावित 123 प्रस्तावों को मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के सभी नेताओ ने सहजता व सरलता से स्वीकार किया है। यह मोदी जी के सफल विदेश नीति का प्रभाव है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में जिले से प्रवासी कार्यकर्ता हर मण्डल स्तर पर प्रवास करके शक्ति केन्द्र व बूथों की समीक्षा करेंगे। हम सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए मुख्य बिन्दु बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करना है। जिससे की चुनाव में सफलता हासिल किया जा सके। एक बार पुनः आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यशाला में मुख्यरुप से पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, अजीत चौबे, आर0एन0पाठक, धर्मवीर तिवारी, अशोक मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा शारदा खरवार, देवेन्द्र पटेल, रामलखन सिंह, छोटेलाल खरवार, श्रवण जी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, अनिल सिंह गौतम, रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, कमलेश चौबे, अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, राकेश मेहता,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय, पुष्पा सिंह, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, बृजेश श्रीवास्तव, मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal