311 परिवार को मिला आशियाना

किसी भी व्यक्ति को आवास के नाम पर पैसा नही देवे-बीडीओ

कोन-सोनभद्र। प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को सभी खण्ड विकास कार्यालय में दिव्यांग लोगो को आवास की प्रथम क़िस्त की प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। इसी क्रम में कोन खण्ड विकास परिसर में ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा द्वारा 311 दिव्यांग को आवास की पहली किस्त की प्रमाण पत्र दिया गया उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि मोदी जी व योगी जी का सपना है कि कोई भी परिवार का सपना पक्का मकान का होता है जिसको

आप लोगो को आज यह अवसर मिला और यह राशि सिर्फ प्रोत्साहन होती आप लोग अपने पास से भी मेहनत कर इसी आवास में कुछ और पैसा लगा कर अपने लिए एक अच्छा घर का निर्माण करे। वही उन्होंने केंद्र व प्रदेश की योजना पर भी लोगो को बताया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है उस वक्त से आज तक सभी बिचौलियों गायब हो चुके है अगर आप लोगो को आवास की प्रमाण पत्र मिला तो अपने निजी बैंक के खाते में लखनऊ से पैसा आएगा जिसको आप लोग उपयोग

करे वही खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने कहा कि आप लोग अपना आशियाना बनाये जिससे सरकार की आवाज़ योजना को असली जमा पहनाया जा सके उन्होंने कहा कि यह पैसा आप लोगो के खाते में आएगा अगर कोई भी व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है तो उसे न देवे और तत्काल हमे सूचना देवे। जो लाभार्थी अगर आवास की पैसा दूसरे कार्य मे लगा देगा उससे आरसी भेज कर ब्याज समेत वसूली की जाएगी अभी कुछ गांव में आवास नही बनाये जाने पर सरकार द्वारा वसूली की जा रही है जिससे आपलोग से अपील है कि आवास का प्रथम क़िस्त जाते ही नीव स्तर पर कार्य शुरू कर देवे तो पुनः दूसरी क़िस्त भेज दी जाएगी। इस समारोह में मुख्य रूप से पंकज कुमार, जितेंद्र, संजय, राजेश, गुड्डू, शोभनाथ आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Translate »