ग्रामीणों की जागरूकता पर 108 के माध्यम से भेजा गया अस्पताल
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दोपहर में रावर्खसगंज की तरफ जा रहे बाइक सवार को उसरी खुर्द गांव के समीप आशीष कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी उरमौरा को अज्ञात

वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। राहगीरों ने बताया कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी धक्का मारने के बाद भी सड़क दुर्घटना में घायल की तरफ देखना भी उचित नहीं समझा। यह तो संयोग अच्छा था आस-पास के राहगीर व ग्रामीण जनों ने इस घटना को तत्काल डायल 108 सेवा पर कॉल करके दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना के लगभग 15 मिनट के अंदर सरकारी एंबुलेंस सेवा पहुंची जिसमें एंबुलेंस के चालक प्रेम प्रकाश और ईएमटी संतोष कुमार यादव घायल मरीज को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया वहीं समाचार लिखे जाने तक चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का ईलाज किया जा रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal