मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई कार्य मुश्किल नहीं:अखिलेश पांडेय

विश्वकर्मा पूजा के दिन कुशल कामगार जगदीश चौबे ने नशा से विरत रहने का शपथ लेकर रचा इतिहास!

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है। इस बात को विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव के दिन डाला नगर पंचायत परिक्षेत्र के बाड़ी स्थित प्रखर समाजसेवी एवं उत्तर प्रदेश राज्य सीमेंट निगम की डाला यूनिट मे सेवारत रहे वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी जगदीश चौबे ने नशा की गिरफ्त में आते जा रहे नशेड़ियों को नशा जैसे घातक दुर्व्यसन से विरत

रहने का शपथ ग्रहण कर अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत कर, कर दिखाया है। बताते चलें कि श्री चौबे ने अपने प्रतिष्ठान में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने के बाद पूजा स्थल पर नशा जैसे दूर्ब्यसन का शपथ पूर्वक परित्याग कर समाज के लिए एक मिशाल कायम किया हैं। गौरतलब हो कि श्री चौबे को नशा जैसे घातक दुर्व्यसन से विरत रहने और उसका परित्याग कर सुखद जीवन जीने की प्रेरणा नशा उन्मूलन के लिए कार्य करने वाले प्रखर समाजसेवी एवं क्षीरसागर कल्याण योजना के संस्थापक संयोजक अखिलेश कुमार पांडेय से मिली और उसे तकनीकी क्षेत्र के कुशल कामगार और सीमेंट निगम के पूर्व कर्मचारी जगदीश चौबे ने विश्वकर्मा पूजा जैसे ऐतिहासिक दिन नशा से विरत रहने की परिसंकल्पना को साकार कर दिखाया । उनके इस साहसिक कदम की क्षेत्र में पुरजोर सराहना की जा रही है। नशा से विरत रहने और शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह के इस मौके पर अनिल वर्मा, हंसराज चौधरी, ओम वर्मा, अनवर हुसैन, हेमन वर्मा समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक साक्षी रहे। इस सुखद समाचार की जानकारी मिलने पर सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने इस इ महान सामाजिक कार्य के क्रियान्वयन के लिए क्षीरसागर कल्याण योजना के संस्थापक संयोजक एवं प्रखर समाजसेवी अखिलेश कुमार पांडेय को बधाई देते हुए उनके सुखद व स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामनाएं दी है।

Translate »