सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। पूर्वांचल मीडिया क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के अरिहंत होटल में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत अमृत महोत्सव वर्ष में पत्रकारिता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया सेंटर आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार केसरवानी को पत्रकारिता एवं साहित्य सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में श्री केसरवानी ने कहा कि-“वर्तमान समय में पत्रकारिता की परिभाषा बदल गई है, आजादी के पहले पत्रकारिता सिर्फ प्रिंट मीडिया तक सीमित थी, लेकिन आज वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया के साथ-साथ
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया आदि आधुनिक माध्यमों से पत्रकारिता किया जा रहा है। अक्सर पत्रकारिता उत्पीड़न की खबरें सुनने, देखने को मिलती हैं। लेकिन हमें विचार करना होगा कि संविधान निर्माताओ ने देश चलाने के लिए व्यवस्थापिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका जैसी संस्थाओं का गठन किया और इसके पीछे इन संस्थाओं को कानूनी शक्ति भी प्रदान किया लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस को संबोधित किया गया। आज हम पत्रकारों के
पास कोई कानूनी शक्ति नहीं है, जिससे कि वह अपना बचाव कर सके हम पत्रकार जान हथेली पर रखकर गांव- गिराव शहरो, देहातों, पहाड़ों जंगलों से खबर निकाल कर ले आते हैं और प्रकाशित होने के बाद इन खबरों का मायने सरकारी अधिकारी, राजनेता पंडित निकालते हैं। हमें एकजुट होकर पत्रकारिता करने की आवश्यकता है , तभी हम निर्भीक, स्वतंत्र पत्रकारिता कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, क्लब एवं कार्यक्रम के आयोजक विवेक कुमार पांडे अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, दीपक कुमार केसरवानी, एवं पत्रकार/ अधिवक्ता/ समाजसेवी राकेश शरण मिश्र मंचासीन रहे। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।