रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के पूर्व महाप्रबंधक के० रामाकृष्णन सपत्नी वर्षो बाद सिंगापुर से बीजपुर रिहंदनगर आगमन पर बघेल फार्म हाउस चेतवा (इको पार्क) में राजेन्द्र सिंह बघेल द्वारा शनिवार की शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ततपश्चात उनके सत्कार में आयोजित रात्रि सहभोज में एनटीपीसी रिहंद सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य अतिथियों, बघेल इंफ्रा इस्ट्रक्चर प्राइवेट लि० के अधिकारी,कर्मचारी परिवार शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम राजेन्द्र सिंह बघेल धर्मपत्नी श्रीमती सुलोचना सिंह बघेल व अन्य ने श्री रामाकृष्णन और उनकी पत्नी श्रीमती उषा कृष्णन को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र तथा बुके देकर स्वागत किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री रामाकृष्णन ने रिहंद में बिताए अपने खट्टे मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सभी के निष्ठा लगन मेहनत और ईमानदारी से किए गए कार्य का परिणाम है कि एनटीपीसी आज देश की एक महारत्ना कम्पनी है। उन्हों ने कहा कि रिहंद में हमने टीम भावना से कार्य किया है उस वक्त
पानी,बिजली,आवास सहित तमाम संसाधन की कठिनाई थी बावजूद सभी के कठिन मेहनत परिश्रम से आज इस परियोजना को इतनी ऊंचाई पर देखकर गौरव महसूस कर रहा हूँ। कहा कि आप सभी ने आज यहाँ जो प्यार सत्कार और सम्मान दिया है मैं अपने को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।अंत मे उन्हों ने सभी के प्रति अपनी शुभकाना ब्यक्त करते हुए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया। एनटीपीसी के पूर्व डीजीएम आर०बी०पाठक ने कहा कि रिहंद परियोजना के नायक श्री रामाकृष्णन सर के साथ काम करके जो अनुभव हम सब को मिला हमने उसका अपने कार्यकाल में दूसरी जगह भरपूर उपयोग किया है। एनटीपीसी रिहंद अधिकारी यूनियन के महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने उनके कार्यकाल में पाए अनुभवों को साझा करते हुए उनका हृदय से आभार ब्यक्त किया। ततपश्चात सैकड़ों लोगों संग अतिथियों ने सहभोज में हिस्सा लिया और एक दिवसीय प्रवास पर आए पूर्व महाप्रबंधक श्री के०रामाकृष्णन सपत्नीक रात्रि बिश्राम के लिए परियोजना के शिवालिक अतिथिगृह प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर मिथिलेश मिश्रा,डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, उपेंद्र मिश्रा,
मोतीलाल सिंह आर पी गुप्ता,रवि गुप्ता,
श्यामसुंदर जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, गौरव सिंह बघेल, सारिका सिंह बघेल,गणेश शर्मा,अशोक चौरसिया,राजकुमार सिंह, राहुल सिंह,मुन्ना सिंह,राजा राम वर्मा,राजेश कुमार केसरी सहित एनटीपीसी के वर्तमान और पूर्व अधिकारी कर्मचारी परियोजना से विस्थापित परिवार और ग्रामीण शामिल थे। अंत मे अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन श्री राजेन्द्र सिंह बघेल ने किया।