
रेणुकूट (सोनभद्र)। इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने समन्वय विद्या मंदिर के छात्रों को खेलकूद का सामान उपलब्ध करवाया। स्वस्थ शरीर ही “स्वस्थ मन और बुद्धि का विकास करता है”
बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्लब ने स्कूल की संचालिका राधा तिवारी जी से अनुरोध किया कि वह अपने स्कूल में एक गेम्स का पीरियड भी शुरू करें, जिसके लिए क्लब ने उन्हें इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के गेम्स का सामान मुहैया कराया। जिसके अंतर्गत दो कैरम, चार बैडमिंटन, दो बास्केटबॉल, दो फुटबॉल एक दर्जन शटलकॉक्स और दो लूडो को शामिल किया गया। बच्चे उन वस्तुओं को देखकर अत्यधिक प्रसन्न हुए। प्रोग्राम में विनिता बंसल, उदिता बनर्जी, प्रमिला पोद्दार, सारिका मांमंडिया, ममता अग्रवाल, रूपाली कलंत्री, रश्मि पवार, संध्या सिंह, ललिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, संगीता शर्मा, संध्या जायसवाल मेंबर्स उपस्थित उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal