चार किमी दूर तक घसीटता रहा मृतक का बाइक।
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीवा-रांची दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर जोरूखाड़ गांव के पास शुक्रवार की रात्रि करीब दस बजे हरनाकक्षार गांव निवासी 25वर्षीय कैलाश पुत्र राम किशन अपने घर से दुद्धी की तरफ जा रहा था। जोरुखाड गांव के पास जैसे ही पहुंचा था कि सामने से आ रही टीपर गाड़ी ने सीधे रौदते हुए विंढमगंज तरफ भाग गई जबकि युवक

की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का बाइक टीपर में फंसकर करीब चार किमी दूर घिवही रेलवे क्रासिंग के पास जाकर किसी तरह टीपर से बाइक निकल पाया। इधर ग्राम प्रधान विमल यादव के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दुर्घटना टीपर को विंढमगंज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी ने सरगर्मी से तलास शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटना करने वाले टीपर का सुराक मिल गया है जल्दी ही टीपर को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal